सेमुमा विकास समिति की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

बेहतर शिक्षण व खेलकूद गतिविधियों के बढ़ावे पर हुई चर्चा

भीलवाड़ा। सेठ मुरलीधर मानसिंहका रा.बा.उ.मा.वि. भीलवाड़ा में गुरुवार को सत्र 2024-25 हेतु विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य आशा लड्ढ़ा के सानिध्य में किया गया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि गोविन्द प्रसाद सोड़ानी तथा रामेश्वर काबरा उपस्थित रहे। महिला समुह प्रतिनिधि मंजु पोखरना, रा.बा.उ. मा.वि. गुलमण्डी प्रधानाचार्य उषा शर्मा मौजूद थे। बैठक में विद्यालय के शैक्षिक, सह शैक्षिक, भौतिक विकास एवं शिक्षण संबंधी गुणवत्ता, हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम दोनों को बढ़ावा मिले तथा विद्यालय की वार्षिक योजना पर बिन्दुवार चर्चा की गयी एवं सभी प्रस्तावों पर अनुमोदन किया गया। बताया गया कि यह विद्यालय बालिका नामांकन की दृष्टि से राजस्थान में प्रथम स्थान रखता है एवं शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में जिला स्तर पर विद्यालय अच्छा कार्य कर रहा है। गत् वर्षों के बोर्ड परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ठ रहें। सभी सदस्यों ने शिक्षण संबंधी गुणवत्ता को मध्येनजर रखते हुए कार्य करने हेतु अपने-अपने विचार रखे। अभिभावकों में पम्मी सिंह, प्रकाश सेन, राजकवंर, सुमन सोमानी, पूनम तथा विद्यालय विकास समिति सदस्य सीमा चतुर्वेदी उपप्राचार्य, सचिव निधी यादव व्याख्याता, सदस्य बसंत पोरवाल व्याख्याता, सदस्य श्रीमती पूजा शर्मा क०स०, सदस्य सुदर्शना जैन, सदस्य सविता पांड्या आदी उपस्थित थे। अंत में प्रधानाचार्य आशा लढ़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing