अति प्राचीन परशुराम मंदिर लिमथान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विष्णु महायज्ञ तीन

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी की जयंती विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में दिनाक़ 10 मई 2024 से 12 मई 2024 तक धूमधाम से मनाई जाएगी। इसी क्रम में अति प्राचीन परशुराम मंदिर लिमथान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विष्णु महायज्ञ तीन दिन यानी आदि शंकराचार्य जयंती तक आयोजित किया जाएगा। यज्ञ के मुख्य आचार्य श्री निकुंजमोहन पंड्या होंगे। कार्यक्रम की तैयारी हेतु आज शाम शुक्रवार 3 मई को विप्र फाउंडेशन की बैठक शाम 6 बजे परशुराम धाम लिमथान पर रखी गई। बैठक विप्र फाउंडेशन जिला बांसवाड़ा के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी , श्री परशुराम सेवा सस्थान के सयोजक महेश जोशी सह सयोजक राजेंद्र चौबीसा , तहसील अध्यक्ष सुभाष पंड्या की उपस्थिति में प्रारंभ हुई।जिसमे कार्यक्रम तैयारी को लेकर चर्चा की गई। विष्णु महायज्ञ में भाग लेने वाले यजमान अनिल भट्ट सालियां ,मनोज चौबिसा, अभिषेक जोशी, राकेश चौबीसा, राकेश कलाल व योगेश चौबीसा लिमथान से रहेंगे। सनातन धर्म रक्षार्थ व लोक कल्याणनार्थ इस यज्ञ में बांसवाड़ा, ठिकरिया नवागांव बड़ोदिया सालियां नादिया सियापुर बोदला सुरवानिया आदि के धर्मप्रेमी भाग लेंगे। महाभारत कालीन इस अति प्राचीन मंदिर की मान्यता है की यहां भगवान परशुराम व श्री कृष्ण का मिलन हुआ था। दोनो मंदिर आमने सामने बने हुए है।ये मंदिर सुंदल नदी के तट पर है। बैठक में भगवती शंकर जोशी, हेमेंद्र जोशी, प्रवीण चौबीसा हरीश जोशी दिनेश पंड्या अश्विन जोशी उमाकांत जोशी लक्ष्मी देवी विनोद शर्मा जतिन चोबीसा सहित ग्रामीण ने भाग लिया। श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर नवागांव में भी योगेश जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमे श्री परशुराम धाम लिमथान में आयोजित विष्णु महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने व कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने की बात रखी गई है। इस बैठक में हरिशंकर ठाकुर शांतिलाल शुक्ला रमेश पंड्या मुकेश ठाकुर अशोक ठाकुर सुभाष पंड्या हरीश पंड्या महेश ठाकुर धर्मेश पंड्या नयन त्रिवेदी भरत पंड्या सहित सभी ने भाग लिया।


Support us By Sharing