बेजुबान पक्षियों के लिए अन्न व पानी की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: रावत युगप्रदीप सिंह
जीव दया अभियान के अंतर्गत किए जाएंगे 351 परिंडे वितरित, शुभारम्भ पर 21 परिंडे बांधे व 101 परिंडे किए वितरित
भीलवाड़ा|श्री मोहनलाल श्रीलाल मंडोवरा चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान शनिवार एकादशी को हमीरगढ़ में परिंडा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ रावत युगप्रदीप सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान रावत युगप्रदीप सिंह कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए अन्न व पानी की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसलिए हम सबको गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए अपने घरों की छतों पर, खेत खलिहानों मे पानी के सकोरे व अन्न की व्यवस्था करनी चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी रतन लाल मंडोवरा ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे श्रेष्ठ संस्कृति है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति के अनुसार आचरण करना चाहिए। हमारी संस्कृति ही हमें प्रत्येक जीव के प्रति दयाभाव रखना सिखाती है। बेजुबान पशु पक्षियों का सरंक्षण हमारा नैतिक दायित्व है। ट्रस्टी आशा मंडोवरा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के उद्देश्य से जीव दया अभियान के अंतर्गत 351 परिंडे वितरित किए जाएंगे। आज शुभारम्भ पर 101 परिंडे वितरित किये एंव 21 परिंडे बांधे गये। ट्रस्टी मंडोवरा ने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीणों को ग्रीष्मकाल बेजुबान पशु पक्षियों के सेवार्थ दाना-पानी की नियमित व्यवस्था करने का संकल्प भी दिलवाया। इस दौरान सहकारी समिति अध्यक्ष जगदीश टेलर, काशीराम गाडरी, रामलाल माली, देवीलाल दरोगा, रामेश्वरलाल जाट, शकंरलाल माली, बलवीर सिंह राठौड़, देबीलाल पुरोहित, मोहनलाल कीर, गोपाल लढा, कुंदन भारती, नंदलाल दरोगा, मीठूलाल बांवरी, जमाल बिसायती, सुरेश जाट, नारायण सिंह, शिवम् सोनी आदि उपस्थित रहे।