ठेकेदार कर रहा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग
रायला के नेशनल हाईवे 48 से शम्भूगढ़ NH148डी तक जोड़ने वाली सड़क पर घटिया निर्माण सामग्री से पुलिया निर्माण किया जा रहा है ।
रायला ईरांस कालियास बरसनी शम्भूगढ़ सड़क के पुलिया निर्माण में ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार तय मानक के तहत सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है। मुनाफे के चक्कर में पुलिया निर्माण में घटिया माल का उपयोग किया जा रहा है ओर सीमेंट व रेत का घटिया उपयोग किया जा रहा है । पुराने पुलिया पर नया निर्माण करके किया जा रहा है ।
घटिया निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश है। सड़क निर्माण के दौरान पानी की छिड़काव (तराई) नहीं किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण की एक बार भी जांच नहीं की गई। जिसके कारण ठेकेदार अपनी मनमर्जी से सड़क का निर्माण कर रहा है।
राजस्थान राज्य सड़क विकास एंव निर्माण निगम लिमिटेड , चौड़ाईकरण व सुदृढीकरण कार्य शम्भूगढ़ NH148D पर बरसनी कालियास ईरांस रायला से 0 से 37 किमी की सड़क लागत 45 करोड़ रुपये शिलान्यास पूर्ववर्ती सरकार ने 17 अगस्त 2023 को किया जिसका निर्माण कार्य मे ईरांस व खारड़ा के पास पुलिया निर्माण में पुराने पुलिया को रखते हुए घटिया निर्माण सामग्री से निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की है ।