बौंली, बामनवास। क्षेत्र के दिल्ली- मुंबई 8 लाइन एक्सप्रेसवे सड़क मार्ग बनास नदी के पास रविवार को करीब प्रातः 8:00 बजे एक केटंरा पिकअप ने एक दर्शनार्थ कार को अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी इस सड़क दुर्घटना में तीन महिला व तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई एवं एक बालक व बालिका को गंभीर हालत में बौंली चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर किया गया है। बौंली कार्यवाहक थाना प्रभारी उप निरीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बनास नदी के पास एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन द्वारा एक कार को टक्कर मार देने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा एंबुलेंस व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इस सड़क दुर्घटना में दर्शनार्थियों की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई एवं सभी यात्री कार में फंस गए थे इन सभी यात्रियों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकला गया जिनमें तीन महिला व3 पुरुषों ने मौके पर दम तोड़ दिया एवं एक बालक व बालिका को बौंली चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है। सड़क दुर्घटना में मृतक परिवार झुंझुनू के मुकुंदगढ़ का मूल निवासी था वर्तमान में सीकर जिले के खंडेला में रह रहा था पूरा परिवार सवाई माधोपुर त्रिनेत्र श्री गणेश जी मंदिर पर कार में सवार होकर दर्शन करने जा रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिसमें सतीश व मनीष शर्मा दोनों सगे भाइयों एवं उनकी पत्नियों पूनम व अनीता एवं दोनों भाइयों की बहन संतोष शर्मा व कार चालक कैलाश चौधरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं परिवार के बालक मनन व दीपाली दोनों भाई-बहन घायल हो गए दोनों बालकों को बौंली चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है वाहन चालक टक्कर मारकर अपने वाहन को भगा ले गया सभी मृतकों का बौंली चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर केटंरा पिकअप को जप्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी। इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सड़क हादसे पर गंभीर संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस व प्रशासन से परिजनों की पूरी सहायता करने के निर्देश दिए हैं इसी प्रकार कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।