भारत तिब्बत सहयोग मंच बांसवाड़ा का रजत जयंती पर्व


बांसवाड़ा|भारत तिब्बत सहयोग मंच बांसवाड़ा का रजत जयंती पर्व बांसवाड़ा की महिला और युवा कार्यकर्ताओ ने डायलाब हनुमान जी मंदिर पर पक्षियों के पानी पीने के लिए पेड़ों पर सकोरे बांधे और हनुमान चालीसा पाठ का सामुहिक गान किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ इंद्रेश यादव सपरिवार सकोरे बांधे और भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यों की सराहना की इस अवसर पर शीतल भंडारी जितेंद्र भोई कविता भोई राहुल गणावा मनिषा भोई कुसुम जोशी कल्पना जोशी बीना शर्मा विभा चक्रवति हीना पटेल साक्षी दक तुलसी भोई मुस्कान खत्री आदि उपस्थित रहे और नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  धरती पुत्रों को मिल रही डिजिटल पहचान, योजनाओं का लाभ मिलना होगा आसान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now