मानस मण्डल सेवा संस्थान सागवाडा का 688 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| देवदा(घाटोल) गाँव मे यजमान श्री अशोक माधव लाल कलाल के निवास स्थान पर आयोजित हुआ।यजमान द्वारा रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक व पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात मंडल सदस्यों का तिलक लगाकर व उपरणा ओढा कर स्वागत अभिनंदन किया।जितेंद्र सुथार ने गणपति पूजन व भरत भट्ट ने सरस्वती वंदना करने के पश्चात सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान जितेंद्र कलाल व जितेंद्र भट्ट द्वारा की गईं। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो…. जुगलकिशोर सोनी ने मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी…चेतन गोगरोत ने मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा….प्रीतम पंचाल ने बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उबारो…. नकुल गोगरोत मेरे झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे… सहित कई भजन प्रस्तुत किये। विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर भगु दर्जी,गोविंद दर्जी, बालमुकुंद भट्ट,जगदीश सुथार, उत्तम पंचाल,स्मिथ पंचाल भूपेश चौहान, धार्मिक पंचाल ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी एवं राजेन्द्र पंचाल द्वारा करने के पश्चात आरती यजमान परिवार द्वारा उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पृथ्वीसिंह सिसोदिया,मनीष शर्मा,भूपेश कलाल,विनोद जोशी,चिमनलाल कलाल, गिरीश जोशी मोहनलाल पंचाल, कन्हैया लाल प्रजापत जितेन्द्र सिंह,प्रेमचंद्र कलाल, धनेश्वर कलाल, कांतिलाल सहित आस पास क्षेत्रों से कई धर्मप्रेमी जन मौजूद थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!