जीवन का सहारा बनी पालनहार योजना
सवाई माधोपुर, 3 जून। पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत अनियाला में राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गाँव के संग अभियान शिविर में अनियाला निवासी फोरन्ती देवी ने शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी किशन मुरारी मीना को सरकारी सहायता प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
फोरन्ती देवी ने बताया कि उसके पति की 2 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी हैं और उसके 4 बच्चे हैं। वह आर्थिक तंगी से काफी परेशान चल रही हैं और बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाना चाहती हैं। उसने शिविर प्रभारी से बच्चों के नाम पालनहार योजना में जुड़वाकर योजना का लाभ दिलवाने की गुहार लगाई।
इस पर शिविर प्रभारी ने मौके पर ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैम्प प्रभारी को बुलाया और प्रार्थीया फोरन्ती देवी को पालनहार का लाभ दिलाने हेतु आदेशित किया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार मीना, शहबाज आलम एवं शिर्वानी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थीया के समस्त दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर उसका पालनहार योजना में आवेदन करवाया और मौके पर ही स्वीकृति जारी कर पालनहार योजना का लाभ दिलवाया।
वहीं शिविर प्रभारी ने हाथों-हाथ पालनहार योजना का स्वीकृति पत्र भी फोरन्ती देवी को प्रदान कर दिया। शिविर प्रभारी ने प्रार्थी को बताया कि आपके 3 बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिया जाएगा। फोरन्ती देवी एक साथ सभी काम जल्दी-जल्दी होते देख बेहद खुश हुई। उसने कहा कि ऐसी सरकार बार-बार आए जो लोगो के घर-घर जाकर काम करवाती है। फोरन्ती ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं स्थानीय प्रशासन का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और खुशी-खुशी अपने घर चली गई।