आगजनी से नगदी व विवाह का सामान जलकर राख

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास।  क्षेत्र के सहरावता गांव के एक छप्पर पोस मकान में मंगलवार को प्रातः काल भीषण आग लग जाने से विवाह का सामान नगदी एवं गेहूं, चारा जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने अपने स्तर पर 2 घंटे में आगजनी पर काबू पाया। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित अमृतलाल मीणा की दो बेटियों का विवाह 10 मई अक्षय तृतीया को होना है इसके लिए सोमवार को दोनों बालिकाओं की लग्न पत्रिका लेकर पूरा परिवार मंडावरी के पास ताजपुर गांव गया हुआ था एवं स्वयं पीड़ित अमृतलाल भी एक गांव में रिश्तेदारी में लग्न कार्यक्रम में गया हुआ था घर पर केवल महिलाएं थी विवाह के कारण घर में साफ सफाई पुताई के लिए सारा सामान छप्पर पोस में रखा हुआ था तभी मंगलवार को प्रातः काल अचानक आग लग जाने से छप्पर पोश में रखी ₹60हजार की नगदी, विवाह का सामान एवं गेहूं, चारा जलकर राख हो गया।


Support us By Sharing