वीरोदय व बडोदिया में भगवान श्री नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया

Support us By Sharing

बडोदिया|भगवान श्री नेमिनाथ का मोक्ष कल्या्णक महोत्सव मनाया । वागड के सबसे बडे वीरोदय तीर्थ पर प्रात: भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलश आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के चतुर्विध संघ के स्वास्थ्य लाभ की भावना से सचिन खोडणिया पुत्र धनपाल खोडणिया बड़ोदिया, द्वितीय कलश सुजीत जैन, शर्मिष्ठा जैन, वंदन जैन समस्त परिवार उदयपुर, तीसरा कलश पिंडारमिया दीपक जैन, मयंक जैन पुत्र ललित जैन समस्त परिवार बाहुबली कॉलोनी, चौथा कलश नायक अल्पेश जैन पुत्र कनकमल जैन खांदू कॉलोनी, पांचवा कलश कोठारी नरेश जैन पुत्र मणिलाल जैन समस्त परिवार बाहुबली कॉलोनी छठवां कलश पंचोरी दीक्षित जैन पुत्र शांतिलाल जैन समस्त परिवार , सांतवा कलश दोसी भरत जैन पुत्र मीठालाल जैन बड़ोदिया,मेघावत सुदर्शन जैन बीना जैन वंश जैन समस्त परिवार खांदू कॉलोनी व पंचोरी मयूर जैन अरविंद जैन नौगामा सभी परिजनों ने शांतिधारा कर विश्व मंगल की कामना की।जिसके उपरांत सामुहिेक रूप से पूजन करने के उपरांत शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा सुमेरू समान निर्मित निर्वाण लाडु को बोली के माध्याम से नरेश कोठारी पुत्र मणिलाल कोठारी परिवार ने चढाकर भगवान श्री नमिनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया।बडोदिया में निर्वाण लाडु चढाया — श्री आदिनाथ दिगम्बंर जैन मंदिर बडोदिया में श्री जी का जलाभिषेक व शांतिधारा की गई । जिसके उपरांत शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु को पूजन करने के साथ सामुहिक रूप से चढाने का सोभाग्य सचिन जैन पुत्र धनपाल जैन परिवार को मिला ।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!