भरतपुर|भगवान विष्णु के छठे अवतार ज्ञान शक्ति व साहस के प्रतीक भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर श्रीमद् भार्गव रामायण कथा यात्रा का आयोजन किया गया जिसके उपलक्ष्य में किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवं शरबत एवं पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर कौशलेश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ब्राह्मण सभा भरतपुर, विप्र फाउंडेशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा, समता आंदोलन भरतपुर जिला अध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ दयाचंद पचौरी, सहायक अभियंता पीएचईडी मनोज पाराशर, ब्रजभूमि कल्याण समिति के प्रदेश महामंत्री अनिल भारद्वाज, भरतपुर ताइक्वांडो संघ उपाध्यक्ष एवं मां अन्नपूर्णा रसोई के निर्देशक विष्णु दत शर्मा, नेशनल चैंपियन एवं आरएसी कमांडो वेद कुंतल, विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री विपुल शर्मा, टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर, वरिष्ठ समाजसेवी अमृत भारद्वाज, तुषार पठानिया, युवराज सिंह, जिग्नेश गुर्जर आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्रीमद् भार्गव रामायण कथा यात्रा के दौरान टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर एवं नेशनल चैंपियन व आरएसी कमांडो वेद कुंतल एवं क्लब के खिलाड़ियों ने प्रथम भार्गव रामायण रचयिता पंडित श्रीपति मिश्र जी का स्वागत व सम्मान किया।