हिंगोरिया ग्राम में सोडाणी परिवार का सम्मेलन आयोजित

Support us By Sharing

देश भर से 120 सोडानी परिवारों ने लिया भाग

शोभायात्रा निकालकर मंदिर के शिखर पर की कलश स्थापना, मिथिलेश नागर के श्री मुख से हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन

भीलवाड़ा । अक्षय तृतीया पर हिंगोरिया ग्राम में सोडानी सतीमाता के यहां सम्मेलन में दूसरे दिन देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से आए सोडाणी परिजनों ने शोभायात्रा निकालकर मंदिर के शिखर पर कलश व ध्वज स्थापित किया। यह जानकारी देते हुए गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि मिथिलेश नागर के श्री मुख से हुए सुंदरकांड पाठ में सभी सोडाणी परिजनों ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया। बीती रात शुरू हुआ सुंदरकांड पाठ भोर तक चला। मौके पर मिथिलेश नगर ने कहा कि देशभर से आए सोडाणी परिवारजन नैतिकता का संदेश लेकर जाएंगे। बच्चों को अपनी सनातनी संस्कृति का पाठ पढ़ाए। हर उत्सव पर बच्चों को मंदिर लेकर जाए। बच्चों को पूजा पाठ करना गौ सेवा करना आदि सिखाये। कार्यक्रम में हरकलाल सोडानी, कैलाश सोडानी, गोकुल सोडानी, भगवान सोडानी, अनिल सोडानी, बलराम सोडानी, मुकेश सोडानी, जगदीश सोडानी राधेश्याम सोडानी आदि का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम में भीलवाड़ा, गंगापुर, रायपुर, अहमदाबाद, मनासा, रायला, डीकेन, रतनगढ़, रतलाम, इंदौर, मंदसौर, उदयपुर, नाथद्वारा, जावरा, बड़ौदा, चित्तौड़गढ़, बड़ावदा, नडियाद, सूरत, बनेड़ा सहित देश भर से 120 सोडानी परिवारों के लगभग 425 सदस्यों ने भाग लिया। इससे पूर्व हवन में सुख शांति की कामना को लेकर आहुतियां दी गई। परिचय सत्र हुआ। गीत संगीत, माताजी के गीत गाए गए। माताजी की चैकी में बड़ी संख्या में परिवारजन बैठे। माताजी ने सभी को वश वृद्धि का आशीर्वाद दिया।


Support us By Sharing