भरतपुर 10 मई। पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डाॅ. सुभाष गर्ग ने अक्षय तृतीया के अवसर पर पुराना लक्ष्मण मन्दिर स्थित श्री नारायण इलैक्ट्रोनिक्स एवं कृष्ण नगर स्थित अतेन्द्र ई-मित्र सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
शुभारंभ के अवसर पर डाॅ. गर्ग ने श्री नारायण इलैक्ट्रोनिक्स के संचालक रघुवीर ठाकुर एवं अतेन्द्र ई-मित्र के संचालक रामगोपाल चैधरी, एवं अतेन्द्र सिंह को शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि वर्तमान समय में लोगों को सीसी टीवी कैमरें अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों में लगवाना आवश्यक हो गया है। किसी भी तरह की आसामाजिक गतिविधियों अथवा घटनाओं के बारे में सीसीटीवी कैमरे में आये तस्वीरों से पुलिस को भी सहयोग मिलता है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गौरव कपूर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये ई-मित्र भी सहयोगी के रूप में कार्य करता है और लोगों को कई सरकारी कामों को कराने के लिये कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडते हैं और लाइन में खड़ा होने से भी निजात मिलती है।