प्रयागराज। मतदाता जागरूकता अभियान प्रयागराज -बोटिंग फॉर वोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत सीडीओ एवं डीआईओएस ने हरी झंडी दिखाकर सभी बारह विधानसभा के बैनरो गुब्बारों, फूलों सहित 25 मई को मतदान अवश्य करें के जय घोष के किला घाट से रवाना किया। इस अवसर पर संगम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु विद्द्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, आमजन, सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। डीआईओएस ने पुष्पगुच्छ दे कर सीडीओ का स्वागत किया। जीआईसी एवं केपीआई सी के स्काउट बैंड के बच्चों ने सभी का स्वागत किया। पीएन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की जनपद में शत -प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक कार्ययोजना के माध्यम से तिथिवार कार्यक्रम कराये जारहे हैं। संगम क्षेत्र में बोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 12विधानसभा की नाम पट्टीका लगी हुयी मोटर बोट को निर्धारित जल मार्गो पर चलाकर सरस्वती घाट, अरेल घाट, संगम पर उपस्थित जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सीडीओ ने इस कार्यक्रम को अनूठा व प्रेरक बताते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी व्यवस्था से सभी को अवगत कराया। विभिन्न ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 25मई को मतदान अवश्य करें, साथ ही परिवार, पास पड़ोस के लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा की आपके सम्लित सहयोग से प्रयागराज का मतदान प्रतिशत एक रिकार्ड स्थापित करेगा। अजय जो स्वीप के आईकन हैं, उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भब्य एवं आकर्षक सैंड आर्ट के माध्यम से जागरूकता दर्शित करता हुआ एक आकृति बनायीं गयी जिसकी जम कर सराहना हुयी। मंच के एक तरफ लोक तंत्र की वाल पर अपने हस्ताक्षर कर के मतदान के संकल्प को दोहराया। दूसरी तरफ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अपने व्हाट्सप्प की डप पर लगाकर मतदान की अपील को जन जन तक पहुंचाया। दोनों लोकसभा क्षेत्रों के गांव गांव जागरूकता का यह कार्यक्रम क्रम आगामी निर्वाचन तक गतिमान रहेगा घाट पर देखने वालों ने इस अभियान की जमकर सराहना की।नगर क्षेत्र के 500से अधिक प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीडीओ द्वारा शपथ भी दिलायी गयी। डीआईओएस ने सभी के प्रति सम्मान व आभार के साथ समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।