जिला कलक्टर ने हम्मीर ब्रिज के निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

Support us By Sharing

अधिकारियों को दिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश

सवाई माधोपुर 11 मई। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शुक्रवार को हम्मीर ब्रिज के चैड़ाईकरण एवं विस्तारीकरण निर्माण कार्यो का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर ने इस दौरान निर्माण कार्यो में विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग को एनएचएआई को निर्माण कार्यो में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए है ताकि पुलिया का विस्तारीकरण कार्य पूर्ण करने की निर्धारित तिथि 17 नवंबर, 2024 तक ही कार्य पूर्ण किया जा सके और शहर को ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकें।
हम्मीर ब्रिज के चैडाईकरण एवं निर्माण के कार्य का कार्यआदेश 32.91 करोड़ का मैसर्स विजय कुमार कोन्टेक्ट्रर को दिया गया है। जिसमें दो स्पान, एक 48 मीटर बो-स्ट्रिंग गर्डर मुख्य रेलमार्ग एवं दूसरा 30 मीटर कम्पोजिट गर्डर, एक रोटरी 40 मीटर व्यास, वी.यू.पी., रेम्प आदि का निर्माण सम्मलित है। यह कार्य ई.पी.सी. मोड पर किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यो में आने वाली बाधाओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि अब इस कार्य की मार्च 2025 तक पूर्ण होने की पूरी सम्भावना हैं।
जिला कलक्टर द्वारा लालसोट साईड एवं टोंक साईड रेम्प के कार्य को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए एवं कार्य में आ रही बाधाएं संरचनाओ को हटाना, भूमि अवाप्ति एवं रेल्वे विभाग के अनुमोदन आदि को जल्द दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।


Support us By Sharing