सवाई माधोपुर 11 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने 10 मई को सखी वन स्टाॅप सेन्टर आलनपुर का मासिक निरीक्षण किया।
इस दौरान सखी वन स्टाॅप सेन्टर पर स्टाॅफ की स्थिति, पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फस्र्ट एड बाॅक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, पीडित महिलाओं को अस्थाई आश्रय की सुविधा, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, पीडित महिलाओं को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, पीड़ित महिलाओं के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान संस्था में बहुत सी अनियमितताएं मिली। संस्था में कोई भी सुरक्षा गार्ड उपस्थित नहीं पाया गया, केन्द्र प्रबंधक अनीता गर्ग, मनोसामाजिक परामर्शदाता तनु जैन एवं सहायिका हिना परवीन के अतिरिक्त अन्य समस्त कार्मिक अनुपस्थित पाये गये तथा साथ ही कई केस फाईल्स अपूर्ण पाई गई।
सचिव समीक्षा गौतम ने मौके पर उपस्थित सखी वन स्टाॅप की केन्द्र प्रबंधक अनीता गर्ग को सखी वन स्टाॅप सेन्टर द्वारा पीड़ित महिलाओं को दी गई सहायता के संबंध में रजिस्टर आदि की जांच कर व्यवस्थाओं को सुधारने, पीड़ित महिलाओं को आश्रय की सुविधा उपलब्ध कराने, संस्था में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने एवं संस्था की सुरक्षा के लिये पर्याप्त सुरक्षा गार्ड उपस्थित रखने के संबंध में निर्देश दिये।