छेड़छाड़ के मामलें में तीन माह से फरार आरोपी गिरफ्तार


उधर, पुलिस ने एससी एसटी मामलें में एक अन्य आरोपी डिटेन कर भुसावर पुलिस को सौपा

नदबई, 12 मई। पुलिस ने छेडछाड़ करने के मामलें में करीब तीन माह से फरार आरोपी को खाटूश्याम से हिरासत में लिया। बाद में जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव करऊआ निवासी बृजेश उर्फ बिरजू पुत्र सुगड़ सिंह को मुखबिर की सूचना पर खाटूश्याम से हिरासत में लिया। बाद में शिनाक्त होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र निवासी पीडित ने करीब तीन माह पहले अपनी भतीजी से छेडछाड़ करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उधर, पुलिस ने एससी एसटी मामलें में फरार एक अन्य आरोपी भुसावर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी कृष्णा उर्फ कान्हा पुत्र ज्वान सिंह को डिटेन कर भुसावर थाना पुलिस को सौपा। पुलिस के अनुसार भुसावर थाना पुलिस से फरार आरोपी युवक को खाटूश्याम से हिरासत में लिया गया।


यह भी पढ़ें :  अवैध बजरी खनन व निर्गमन को लेकर जिला स्तरीय स्टॉक फोर्स समिति की बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now