वॉलीबॉल संघ चुनावों में रामानन्द चौधरी अध्यक्ष एवं अंजू सिंह महासचिव निर्विरोध निर्वाचित
जयपुर|राजस्थान वॉलीबॉल संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामानन्द चौधरी ने बताया कि राजस्थान वॉलीबॉल संघ की कार्यकारिणी समिति के चुनाव आगामी चार वर्षों ( 2024 -2028 ) के कार्यकाल के लिए आज सम्पन्न हुये ।
रामानन्द चौधरी – अध्यक्ष, RVA ने कहा कि अंजू सिंह महासचिव एवं हेम राज सोनवाल कोषाध्यक्ष एवं मैं स्वयं अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।
राजस्थान वॉलीबॉल संघ के निर्वाचन अधिकारी एवं सेवानिवृत RAS राधे श्याम ने राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक मनमोहन जायसवाल एवं वीएफ़आई के पर्यवेक्षक सुनील कुमार तिवाड़ी की उपस्थिति में आज वार्षिक साधारण सभा की बैठक दिनांक 12.05.2024 में सभी पदों पर एक – एक उम्मीदवार का नामांकन आया था जिसके कारण से किसी भी पद पर गुप्त मतदान की आवश्यकता नहीं है इसलिये सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है।
राजस्थान वॉलीबॉल संघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद राजस्थान वॉलीबाल संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सभी जिला वॉलीबाल संघ से पधारे अध्यक्ष / सचिव एवं कार्य कारिणी समिति के सदस्यों का माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया तथा नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया ।उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और अधिक ऊर्जा के साथ और भी अच्छा काम करेगी तथा राजस्थान के वॉलीबाल में कई नए आयाम स्थापित करेगी ।इस मौके पर राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के चेयरमैन अनिल व्यास, कार्यकारिणी सदस्य राम गोपाल कटारिया एवं राजस्थान नेटबाल संघ के सचिव भंवर लाल शर्मा व राज्य तलवारबाज़ी संघ के मसूद भी मौजूद रहे ।
महासचिव अंजू सिंह ने बताया कि आज वार्षिक साधारण सभा की बैठक में राजस्थान वॉलीबॉल संघ से मान्यता प्राप्त सभी 50 ज़िलों के अध्यक्ष व सचिवों ने भाग लिया । बैठक के एजेण्डा के अनुसार निम्न बिन्दुओं का अनुमोदन किया गया –
1. गत साधारण सभा, बाड़मेर की मिनट्स का अनुमोदन किया गया ।
2. आरवीए के महासचिव की वार्षिक रिपोर्ट वर्ष 2023-2024 को स्वीकार किया गया ।
3. वर्ष 2023-2024 के अंकेक्षित लेखों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया ।
4. आगामी वर्ष 2024-2025 के आय-व्यय के अनुमानित बजट को स्वीकार किया गया ।
5. वार्षिक खेल कलेण्डर के लिए सभी ज़िला संघों से प्रतियोगिता के आयोजन के लिये प्रस्ताव माँगें है ।
6. राजस्थान वॉलीबॉल संघ की नवीन कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के नाम निम्नानुसार है –
1. रामानन्द चौधरी – अध्यक्ष
2. बसन्त सिंह मान – उपाध्यक्ष
3. हुल्लास तिवाड़ी – उपाध्यक्ष
4. मुमताज़ एम. खान – उपाध्यक्ष
5. शिव राम खटीक – उपाध्यक्ष6. अब्दुल सलाम – सम्बद्ध उपाध्यक्ष
7. श्री इन्दर सिंह देवड़ा – सम्बद्ध उपाध्यक्ष
8. श्रीमती अंजू सिंह – महासचिव
9. श्री महावीर प्रसाद – संयुक्त सचिव
10. श्री वीर शैलेन्द्र राणा – संयुक्त सचिव
11. श्री चम्पा लाल भाटी – संयुक्त सचिव
12. श्री हेमेन्द्र माली – संयुक्त सचिव
13. श्री शंकर लाल – संयुक्त सचिव 14. श्री गणेश जाखड़ – आयोजन सचिव
15. श्री हेम राज सोनवाल – कोषाध्यक्ष
16. श्री शंकरा राम डारा – कार्यकारिणी सदस्य
17. श्री राजकुमार – कार्यकारिणी सदस्य18. श्री रुघाराम महिया – कार्यकारिणी सदस्य
19. मुकेश मेहरा – कार्यकारिणी सदस्य
20. श्री लाल सिंह जाट – कार्यकारिणी सदस्य
7. अन्य बिंदुओं पर निम्न निर्णय किये गये –
(क) साधारण सभा ने आज आरवीए की नवीन कार्यकारिणी में वॉलीबॉल के तीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी निर्वाचन किया है जो कि कार्यकारिणी समिति में वोट के अधिकार ( Voting Right ) के साथ कार्यकारिणी के सदस्य होंगे । इनका कार्यकाल भी चार वर्षों का होगा । इनके नाम निम्नानुसार है –
1. श्री अशोक जैन – अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी
2. श्री अशोक छक्कड़ – अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी
3. कुमारी मालती चौहान – अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी
(ब) महिलाओं की शिकायतों के निवारण लिए एक आंतरिक शिकायत समिति का भी गठन किया है । जिसके सदस्यों के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी ।
राजस्थान वॉलीबॉल संघ के साधारण सभा के सभी सदस्यों ने चुनावों में निर्विरोध विजयी रहे सभी उम्मीदवारों को बधाई दी तथा कामना करते है कि नवीन कार्यकारिणी निश्चित रूप से राजस्थान के वॉलीबॉल खेल को और अधिक उंचाईओं पर ले जाने के लिये कार्य करेंगी।
अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रामानन्द चौधरी ने साधारण सभा के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार के साथ मिलकर वॉलीबॉल के खेल को और आगे बढ़ाने के सारे प्रयास किये जायेंगे ।