बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के कोडयाई गांव में मंगलवार को शाम दो गोवंश नंदी सांड आपस में लड़ते हुए एक गहरे कुएं में जागरे जिसकी सूचना पर बौंली प्रशासन सवाई माधोपुर एवं बौंली वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मेहनत कर उन्हें बाहर निकाला। कोडियाई ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राजाराम बैरवा ने बताया कि मंगलवार को शाम करीब 5:00 बजे सार्वजनिक कुएं में दो नंदी गोवंशों के गिरने की सूचना मिली तो तुरंत बौंली प्रशासन, वन विभाग व पुलिस को सूचित किया गया सूचना पाकर एसडीएम विनीता स्वामी सीओ अंगद शर्मा, विकास अधिकारी, वन विभाग की टीम, पशु चिकित्सा की मोबाइल टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची एवं अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर सवाई माधोपुर से वन विभाग की टीम को बुलाया गया सवाई माधोपुर वन विभाग की टीम ने अपने संसाधन एवं क्रेन की सहायता से दोनों गोवंशो सांडों को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर ट्रेंकुलाइज किया एवं रात्रि के करीब 11:30 बजे दोनों को बाहर निकला गया लेकिन एक गोवंश की बेहोशी बाहर निकलते समय टूट गई जिससे वह छटपटा कर बंधन तोड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे बहुत मुश्किल से वन विभाग की टीम ने काबू किया। गोवंशों को कुएं से बाहर निकलने में ग्रामीणों की भी काफी मदद रही।