जिले में वन-जल-अमृत अभियान का हुआ आगाज

Support us By Sharing

जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने अपने कार्यालयों में पेड़ लगाने के साथ ही परिंडे बांधे

डीग 15 मई |राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के मंशा अनुरूप वन-जल-अमृत अभियान 2024 का शुभारंभ बुधवार को जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज द्वारा डीग तहसील में पेड़ लगाने व पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के साथ किया गया।

अभियान का व्यापक आगाज समस्त उपखंड़ो, नगर पालिका, पंचायत समिति के स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा सघन सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण के साथ हुआ। एसडीएम डीग रवि गोयल ने उपखंड डीग में उक्त अभियान के तहत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सदर थाना डीग के सामने से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक सघन सफाई अभियान एवं सौंदर्यीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं विकास अधिकारी कार्यालय, डीग में वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण करने का कार्य करेंगे। अभियान के अंतर्गत समस्त उपखंड स्तरीय कार्यालयों में पक्षियों के परिंडे लगाया जाना, वृक्षारोपण एवं पूर्ण सफाई कराई जाएगी।

एसडीएम सीकरी सृष्टि जैन ने बताया कि सीकरी में गोविंदगढ़ रोड स्थित कुंडा बाबड़ी व ईदगाह पोखर की साफ सफाई व वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही गोविंदगढ़ गढ़ रोड बस स्टैंड, भगत सिंह सर्किल बस स्टैंड एवं अंबेडकर पार्क में पीने का प्याऊ लगाया जाएगा। वही उपखंड अधिकारी कामां सुनील झिंगोनिया ने बताया कि कामां कस्बे में उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय पुलिस थाना, गांधी पार्क, गया कुंड, विमल कुंड आदि स्थानों पर पक्षियों को पानी पीने के लिए परिंदे स्थापित किए जा रहे हैं। वन-जल-अमृत अभियान के तहत श्री झिंगोनिया ने परियोजना निदेशक बृज चौरासी परिक्रमा को निर्देशित किया गया है कि वे बृज चौरासी परिक्रमा पर सफाई अभियान चलाकर वृक्षारोपण के लिए गड्ढे कर खुदाई एवं ट्री गार्ड की व्यवस्था का कार्य करना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही नगर पालिका कामां को निर्देशित किया गया है कि वह विमल कुंड, परिक्रमा मार्ग, गया कुंड, श्रीकुंड आदि सार्वजनिक धार्मिक स्थलों की साफ सफाई व वृक्षारोपण का कार्य करें एवं कोसी चौराहा, अंबेडकर पार्क, जुरहरा रोड, बस स्टैंड, बिलोंद स्टैंड आदि स्थान पर पीने का पानी एवं आमजन को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाए। नगर के एसडीएम अनुराग हरित ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन नगर द्वारा चिन्हित सार्वजनिक स्थलों पर चार-चार गीला एवं सुखा कचरा संग्रहण के लिए कूड़ेदान स्थापित किया जा रहे हैं एवं नगर क्षेत्र में स्थित सड़क से लगे नालों की सफाई करवाई जा रही है।


Support us By Sharing