जिला कलक्टर ने चम्बल धौलपुर परियोजना के मलाह हैडवर्क्स का किया निरीक्षण

Support us By Sharing

भरतपुर, 17 मई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने चम्बल धौलपुर परियोजना के मलाह हैडवर्क्स के रॉ वाटर टैंक, फिल्टर प्लान्ट एवं पम्प हाउस का निरीक्षण कर चम्बल से प्राप्त होने वाले पेयजल की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने धौलपुर से भरतपुर जिले को मांग के अनुरूप पेयजल नहीं मिलने पर नाराजगी जताई एवं अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता परियोजना महेश जांगिड को धौलपुर इन्टेकवैल पर शीघ्र पम्प बदलने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पम्प बदलने से पानी की अधिक उपलब्धता होने पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल समस्या का निदान होगा।
जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता क्षेत्र भरतपुर एवं अधीक्षण अभियन्ता को पेयजल की प्रभावी मॉनीटरिंग करने एवं सम्पर्क पोर्टल, कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने सहित शहर में पानी की आपूर्ती की प्रभावी मॉनीटरिंग करने, अवैध कनेक्शन हटवाकर जिन उपभोक्ताओं के टोंटी नहीं है उनके टोंटी लगवाने के निर्देश दिये। इस दौरान अति. मुख्य अभियन्ता रामनिवास मीना, अधीक्षण अभियन्ता मनोहर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता रविन्द्र कुमार चौधरी मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!