स्व. राजा भोई की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर
बांसवाड़ा| माली लिखमीदास सेवा संस्थान एवं सपना फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर लगातार रक्त की कमी से जूझ रहे बाँसवाड़ा ब्लड़ बैंक के लिए लिखमीदास सेवा संस्थान, सर्व समाज मोटागाँव एवं सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 52 रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया। स्व. राजा भोई की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में आसपास के गाँवो से पधारे रक्तवीरो ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। 43 डिग्री तापमान में एक तरफ़ जहाँ तेज़ गर्मी से आमजन घरों से बाहर नही निकल रहे है वही मोटागाँव के रक्तवीरो ने लगातार हो रही रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान किया। रक्तवीरो का कहना था कि इमरजेंसी के समय ब्लड़ बैंक जाकर रक्तदान करना हर बार सम्भव नही रहता ऐसे में अगर आसपास शिविर लग रहा है तो उसमें जरूर हिस्सेदारी निभाई जा सकती है। रक्तदान शिविर में नारीशक्ति द्वारा सराहनीय सहयोग दिखाते हुए रक्तदान किया व सबको प्रेरित किया।नारी शक्ति किरण देवी भोई दुसरी बार, रोशनी सोनी लोहारिया,मोनिका भोई,आंचल भोई,आरती भोई, शान्ति देवी, रवीना भोई द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही धर्मेन्द्र सिंह 13 वी बार,कमलेश भोई दसवीं बार,राजेंद्र सिंह नौ वी बार,गोपाल गहलोत छठी बार,अंकुश कुमार पांचवी बार, विनय टेलर चौथी बार, दिलीप जी बुनकर तीसरी बार,मिलन पंड्या दुसरी बार, ठाकुर सुरेंद्र सिंह मान तीसरी बार,महेश सोनी तीसरी बार, सेवालाल भोई दुसरी बार, सुनिल हियोती, लक्षित पँचाल, चिराग भोई, समेत 52
रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान शिविर की अध्यक्षता मोहनलाल भोई, मुख्य अतिथि ठाकुर पृथ्वीराज सिंह , विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह मान,प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह , लैंप अध्यक्ष तेज सिंह , पूर्व सरपंच गीता देवी कलाल, पूर्व उपसरपंच कन्हैयालाल शर्मा, माली लिखमिदास सेवा संस्थान की सम्पूर्ण कार्यकारिणी, जिला संजोजक नाथुलाल भोई, कार्यक्रम संचालक नटवरलाल भोई, चौखला सचिव गोपाल गहलोत,शिवलाल भोई,हरीश मेतवाला, मोटागांव सचिव शंकरलाल , मुकेश शर्मा, रणछोड़ भोई आभार प्रदर्शन नानुलाल भोई , देवीलाल द्वारा किया गया। इस दौरान सपना फाउंडेशन फाउंडर विश्वम्भर मेघवाल, उपाध्यक्ष चार्मी भट्ट, हितेश मेघवाल एवं सपना परिवार के समस्त रक्तयोद्धा उपस्थित रहे। सपना फाउंडेशन टीम द्वारा समस्त आगंतुक सेवायोद्धाओं से हर घर रक्तवीर अभियान में जुड़े रहने की अपील करि जिससे कि थैलेसीमिया, एनीमिया, डिलेवरी केस में समस्याओं का सामना न करना पड़े।