पिता के जन्मदिन पर पुत्रों ने किया रक्तदान


बांसवाड़ा|वर्तमान में बांसवाड़ा ब्लड बैंक में ब्लड की काफी कमी चल रही है, इसी को देखते हुए सपना फाउंडेशन द्वारा जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाठ एवं पुण्यतिथि पर रक्तदान करवाया जा रहा है, आज इसी कड़ी में अपने पिता शंकर लाल यादव एवं बड़े पापा ओंकार लाल यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा रक्तदान किया गया।

शंकर लाल एवं ओंकार लाल जुड़वा भाई है एवं आज उनके पुत्रों द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्तदान करने वाले रक्तवीरो का उत्साह देखने लायक था उनके द्वारा 50 किलो मीटर दूर जगपुरा से भीषण गर्मी में बांसवाड़ा आकर रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले रक्तवीरो में मयूर यादव द्वारा 11वी बार, कल्पेश यादव द्वारा चौथी बार, दीपक द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया।
सपना फाउंडेशन के महासचिव चार्मी भट्ट ने सभी रक्तविरो का धन्यवाद अर्पित करते हुए आमजन से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर सपना फाउंडेशन के महासचिव चार्मी भट्ट, व परिवार से शंकर लाल यादव, ओंकारलाल यादव, कंकू देवी, लक्ष्मी देवी, हीरालाल नयागांव, अयांश आदि उपस्थित रहे एवं ब्लड बैंक से नम्रता दवे का सहयोग रहा।


यह भी पढ़ें :  चतुर्वेदी को काका कालेलकर महान हिंदी सेवक सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now