इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद करने हेतु लाभार्थी उत्सव 5 को
भरतपुर, 04 जून। राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद करने हेतु लाभार्थी उत्सव का राज्य एवं जिला स्तर पर 5 जून को दोपहर 12 बजे आयोजन किया जायेगा। इसके संबंध में मुख्य सचिव श्रीमति उषा शर्मा द्वारा शनिवार को आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं की वीसी के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 5 जून सोमवार को दोपहर 12.05 से 12.15 बजे तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री द्वारा स्वागत भाषण, 12.15 से 12.20 बजे तक मंहगाई राहत कैम्प पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन, 12.20 से 12.25 बजे तक इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन, 12.25 से 12.35 बजे तक मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बटन दबाकर इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के 10 लाख लाभार्थियों को उनके खाते में लाभ का हस्तान्तरण किया जायेगा वहीं 12.35 से 01 बजे तक विभिन्न जिलों से 10 लाभार्थियों से संवाद किया जायेगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री महोदय का उद्वबोधन होगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला स्त्रीय कार्यक्रम के लिये जिला कलक्टर समग्र प्रभारी होंगे तथा आईईसी एवं प्रचार प्रसार का कार्य सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय द्वारा किया जायेगा।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमति बीना महावर, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
P. D. Sharma