रक्तदान शिविर सम्पन्न, 60 रक्तवीरो ने रक्तदान किया

Support us By Sharing

रक्तदान मानवता का संबंध प्रगाढ़ करता है :महामंडलेश्वर हंसराम

भीलवाड़ा पेसवानी। कोली समाज के युवाओ द्वारा निरन्तर रक्तदान करने के क्रम जोगनिया माता कुवाड़ा रोड पर नव्वे रक्तदान शिविर 60 यूनिट के साथ सम्पन्न हुवा । सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि कायर्कम में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन थे उन्होंने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुवे बताया की भारतीय संस्कृति मानवता को बचाने का संदेश देती है मगर रक्तदान मानवता के संबंध को प्रगाढ़ करता है हमारे रक्त से किसी को जीवन दान मिलता तो हमारा उनसे अनायास ही संबंध बन जाता है युवाओं को पीड़ित लोगो को रक्तदान की कमी से किसी की मौत ना ये सोचकर रक्तदान करना चाहिए
कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल मीरा केन्द्र से अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु जी पोखरना ज़ोन चेयर पर्सन मंजु जी खटवड़ चेयर पर्सन मंजु बापना सहेली ग्रुप से उपाध्यक्ष उषा बिहानी कोषाध्यक्ष संध्या अग्रवाल ब्लड डोनेटर श्वेता टिपरीवाल उपस्थित थे
समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने बताया कि भीषण गर्मी में भी रक्तदाताओं का उत्साह कम नही हुवा रक्तवीर पसीने से भीगते भीगते हुवे रक्त देने पहुँचे।
इस अवसर पर रक्तदाताओं लिए सेल्फी पॉइंट एव प्रमाणपत्र देंकर भोजन की व्यवश्ता की गई। कार्यक्रम में समाज के जिला अध्यक्ष बालूलाल बछापरिया कोषधयश महेंद्र कुमार , सोनू सुनील मोती लाल आमेरिया देवीलाल ,श्री महावीर व्यायामशाला अखाडा उस्ताद बुध्दि प्रकाश बछापरिया राकेश कसोडिया धर्मराज मोहन लाल रुवासियाँ आदि उपस्थित थे। शिविर में जानकी सेवंती लाल जसोदा रमेश चंद्र भोमली धर्मराज आदि युवाओं ने जोड़े से रक्तदान किया। शिविर में महात्मा गांधी होस्पिटल टीम में डॉ , मुदित , भागचंद नवीन शुक्ला, नेमीचंद , अर्पित कुमार आदि ने अपनी सेवाएं दी समाज की और टीम का सम्मान करके सभी रक्तदाताओं के साथ भोजन करवाया गया ।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!