वन विभाग के हस्तक्षेप से आधी अधूरी सड़क अपने जीर्णोद्धार की कर रही प्रतीक्षा
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत लालापुर तरहार से हरिशंकर पांडे इंटर कॉलेज होते हुए बघला शिवराजपुर शंकरगढ़ जाने वाली सड़क आज तक दो किलोमीटर नहीं बनाई जा सकी इसकी खास वजह है आरक्षित वन विभाग का क्षेत्र जिस से सड़क आज तक आधी अधूरी है। नियमानुसार वन विभाग की अनुमति लेने के उपरांत ही सड़क पक्की हो सकती है शेष अधूरी पड़ी सड़क 26 नंबर पहाड़ से मदरिया पहाड़से गोलहैया संपर्क मार्ग तक जस की तस आज भी उबड़ खाबड़ पड़ी हुई है ।जान जोखिम में डालकर इसी रास्ते से निकलने की लोगों की मजबूरी है। लालापुर तरहार क्षेत्र के लोगों को शंकरगढ़ आवागमन का अन्य कोई सुलभ मार्ग नहीं है। बता दे कि समस्या तब सबसे जटिल हो जाती है जब कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति एंबुलेंस का सफर रिगवां लोहगरा होते हुए लगभग 25 किलोमीटर की दूरी की परिक्रमा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पहुंचता है। जबकि लालापुर से शंकरगढ़ की दूरी महज 12 किलोमीटर की है। क्षेत्रवासियों ने सांसद प्रयागराज और बारा विधानसभा विधायक का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधूरी सड़क को पूर्ण कराए जाने की मांग की है जिससे परिक्रमा रूपी मार्ग से निजात मिल सके।
R. D. Diwedi