रॉयल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी‌। आज दिनांक 21 मई 2024 को उपखंड मुख्यालय बोली क्षेत्र ग्राम पंचायत हथडोली के जटावती गांव रॉयल क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि संयुक्त किसान मोर्चा किसान सभा जिला अध्यक्ष कानजी मीणा रहे और अध्यक्षता पूर्व सरपंच भेरूलाल मीणा नेकी और विशिष्ट अतिथिनरेंद्र सरपंच हिंदूपुरा रहे रहे किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने विधि विधान पूजा अर्चना करके क्रिकेट प्रतियोगिता का फिता काटकर शुभारंभ किया क्रिकेट प्रतियोगिता में कई आसपास के गांव की टीमों ने भाग लिया और सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और खेल को खेल की भावना से खेल खेल से प्रेम भाईचारा बढ़ता है इस भाईचारा को अमल रखें आज की प्रतियोगिता में पीपल वाला की टीम ने बैटिंग करने का निर्णय लिया गया


यह भी पढ़ें :  डीग की बेटी ने 97 प्रतिशत अंक लाकर किया नाम रोशन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now