उस्मान उर्फ आशु के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने गंगापुर जिला जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। आज दिनांक 21 म ई 2024 को आम मुस्लिम समाज की जानिब से सदर हाजी जमील खा के नेतृत्व में उस्मान उर्फ आशु हत्याकांड रानोली गांव तहसील बालघाट जिला गंगापुर सिटी में असामाजिक तत्वों द्वारा सोते हुए व्यक्ति पर गोली मारकर हत्या कर देना जघन्य अपराध कि घटना घटी। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ऐसा लगता है कि आरोपियों को कुछ राजनीतिक लोग बचाने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है अंकित मीणा हत्याकांड में पुलिस ने जो तत्परता दिखाई है की 2 घंटे में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है की उस्मान की 19 वर्षीय धर्मपत्नी जिसकी अभी कुछ ही दिन पहले शादी हुई थी वह विधवा हो गई लेकिन ना तो सरकार की तरफ से कोई सहायता प्रदान की गई है ना क्षेत्रीय विधायक की तरफ से कोई सहायता प्रदान की गई है और ना ही आरोपी पकड़े गए हैं इससे पूरा परिवार ही नहीं मुस्लिम समाज के अंदर आक्रोश है कि आखिर मुसलमान के साथ ही ऐसा क्यों होता है जब मुस्लिम आरोपी होता है तो पुलिस परिजनों को उठाकर ले जाती है लेकिन जब एक गैर मुस्लिम आरोपी होता है तो इस पर पुलिस का नरम रवैया क्यों होता है उसके परिजनों को उठाया जाए उनसे पूछताछ की जाए और मुलजिमों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए मैं हाजी जमील का अब्बासी सरकार से मांग करता हूं।

जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन करता हूं एसपी साहब से हम निवेदन करते हैं की गंगापुर सिटी की पुलिस ने जो काम किया है वही गांव बालघाट की पुलिस भी करके दिखलाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले जिस तरह से अंकित मीणा को न्याय मिला हमने मुसलमान ने मीणा समाज के साथ कंधे से कंधे मिलाकर ज्ञापन दिया उनके लिए हक में आवाज उठाई इसी तरह मीणा समाज को भी आगे आकर के उस्मान हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए आगे आकर के दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार का सहयोग करना चाहिए ताकि किसी को यह महसूस ना हो इस देश के अंदर की हम अकेले हैं हमारा कोई नहीं है हम हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हम सब भाई-भाई हैं एक दूसरे के जब काम आते हैं तो इस दुख की घड़ी में भी हम सबको उनका सहयोग करना चाहिए इसलिए हमारी निम्न मांगों के साथ हमने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा है हम चाहते हैं कि तुरंत कार्यवाही की जाए इस मौके पर शहजाद पार्षद ,अफसार, मुन्ना,निशार, रशीद,बाबुददीन,नबीशेर,सुलेमान ,रफीक मुलला सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Support us By Sharing