कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड कुशलगढ़ के पूर्व छात्र भविष्य प्रजापति ने इस वर्ष आयोजित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 95.20 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय का,गुरुजनों का व माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन किया। विद्यालय के संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने बताया कि छात्र भविष्य प्रजापति ने हमारे विद्यालय से ही कक्षा नर्सरी से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की और नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई हमारे विद्यालय से ही पूर्ण की।संस्था प्रधान ने बताया कि छात्र भविष्य प्रजापति बचपन से ही होशियार और मेधावी छात्र था पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक/ साहित्यिक,खेल आदि गतिविधियों में भी छात्र की रुचि रही है। संस्था प्रधान ने बताया कि किसी भी बच्चे की शिक्षा की शुरुआत प्राथमिक शिक्षा से ही होती है और वह शिक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है अगर प्राथमिक शिक्षा बेहतर मिल जाए तो बच्चा भविष्य में कभी पीछे नहीं रहता है। हमारे विद्यालय में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा बच्चों को बेहतर से बेहतर मिले यह प्रयास विद्यालय का रहता है। हमारे विद्यालय का स्टाफ भी बच्चों का अच्छा भविष्य बने इसके लिए सदैव तत्पर और प्रयासरत रहता है इसी का परिणाम है कि आज छात्र भविष्य प्रजापति ने 12वीं विज्ञान वर्ग में इतने अच्छे प्रतिशत बनाकर एक उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर छात्र भविष्य प्रजापति का संस्था प्रधान व विद्यालय के स्टाफ ने माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया एवं होनहार छात्र को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मेधावी छात्र भविष्य प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि मेरी उपलब्धि का पूर्ण रूप से श्रेय मेरे माता-पिता व मेरी प्राथमिक शिक्षा देने वाले गुरुजनों को जाता है। मेरी प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत न्यू बाल विद्या भवन स्कूल कुशलगढ़ से हुई है वहां के प्रधानाध्यापक जी एवं विद्यालय स्टाफ ने मुझे इस उपलब्धि तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी एवं उन्होंने बहुत अच्छा मेरा मार्गदर्शन किया और बेहतर से बेहतर शिक्षा दी।साथ ही बच्चे ने अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया और बताया कि मेरे माता-पिता का भी इस उपलब्धि में बहुत बड़ा योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राजेंद्र प्रजापत,सीमा प्रजापत, तनीषा प्रजापत,मोनिका प्रजापत आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा होनहार छात्र के पिता नारायण जी प्रजापति एवं माता चंदा प्रजापति का भी सम्मान किया गया।