आंजना प्रीमियर लीग का दूधिया रोशनी में आगाज

Support us By Sharing

बांसवाड़ा।अरुण जोशी। गांव आजना पंचायत समिति अरथूना अंतर्गत गांव स्तरीय आंजना प्रीमियर लीग का उद्घाटन कार्यक्रम स्थानीय विधायक कैलाश चंद्र मीणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रमनलाल सोलंकी ने की। विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष राजू पाटीदार, भूपेंद्र सिंह चुंडावत, जिला मंत्री लक्ष्मी दत्त उपाध्याय शिक्षाविद अनिल पंड्या उपसरपंच मार्शल पण्ड्या, पूर्व उप प्रधान शैलेंद्र शुक्ला,इकाई अध्यक्ष खुशपाल दर्जी,मुकेश सेवक,अशोक जोशी रविन्द्र उपाध्याय,राजेंद्र पण्ड्या, जितेंद्र पण्ड्या जयेश जोशी सुशील जोशी हेमेंद्र उपाध्याय ओमप्रकाश मीणा रहे ।अतिथियों का अभिनंदन फ्रेंड्स क्लब आंजना एवं आयोजक मंडल के मयंक दवे, यश उपाध्याय, जयप्रकाश पंड्या,रोहित भगोरा,तनेश खांट की ओर से तिलक,माल्यार्पण, उपवस्त्र,व पगड़ी पहनाकर किया गया।विधायक कैलाश मीणा ने स्कूल मैदान को स्टेडियम का स्वरूप देने और गांव के विकास की योजनाओं को क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया। उद्घाटन मैच एवं आंजना वारियर्स एवं सुपर किंग के बीच खेला गया, जिसमें आजना वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 88 का स्कोर बनाया जिसका सामना करते हुए आजना सुपर किंग की टीम 80 रन ही बना सकी मैच रोमांचक चल रहा।दूसरा मैच जेपी मोबाइल एंड कंस्ट्रक्शन एवं जय श्री राम क्लब के बीच हुआ, जिसमें जेपी मोबाइल एंड कंस्ट्रक्शन की टीम विजेता रही, तृतीय मैच मेट्रो 11 एवं मार्शल 11 के बीच रहा जिसमें मेट्रो 11 विजेता रही ,मार्शल 11 की तरफ से रोहित शुक्ला ने आकर्षक एवं विस्फोटक जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद पर 41 रन बनाएं ।चौथा मैच आर जी सी एवं प्रीमियर पैंथर के बीच खेला गया। जिसमें आर जी सी विजेता रही । प्रतिदिन 5 मैच खेले जा रहे हैं प्रत्येक मैच आठ 8 ओवर का खेला जा रहा। मैच का सीधा प्रसारण क्रिक हीरोज स्कोर अपडेट में चल रहा है। मैच की लाइव कमेंट्री विपिन पंड्या,अतुल उपाद्याय हिंदी में एवं जितेंद्र पंड्या अंग्रेजी में प्रसारित कर रहे है।लाइव प्रसारण श्रेय शुक्ला के द्वारा किया जा रहा। मैच 1: आंजना वॉरियर्स vs आंजना सुपर किंग्स विजेता: आंजना वारियर्स मैन ऑफ द मैच: कुंदन जोशी मैच 2: जय श्री राम vs जेपी मोबाइल & कंस्ट्रक्शन विजेता: जेपी मोबाइल मैन ऑफ द मैच: रितिक भट्ट मैच 3 : मार्शल 11 vs मेट्रो 11 विजेता: मेट्रो 11 मैन ऑफ द मैच: जैकी निनामा मैच 4: प्रीमियर पैंथर्स vs रॉयल गेम चेंजर्स विजेता: रॉयल गेम चेंजर्स मैन ऑफ द मैच: तनिश खाट रहे। ये जानकारी अनिल पंड्या ने दी।


Support us By Sharing