प्रयागराज। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा एक तरफ लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनपुर के मजरा हिनौती पांडे, डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलोनी बूथ संख्या 158 के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य मांगों को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर मतदान नहीं करने की बात कर रहे हैं। ग्रामीण निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली से काफी नाराज हैं। गांव के ग्रामीण लगातार वोट के बहिष्कार को लेकर अड़े हुए हैं। उन्हें प्रशासन द्वारा अब तक संतोषजनक आश्वासन नहीं दिया गया है ग्रामीणों ने गांव के विकास में शासन प्रशासन द्वारा उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसे पानी,बिजली, सड़क तथा गांव में कुछ भी विकास कार्य नहीं होने पर 25 मई को होने वाले मतदान के बहिष्कार करने का फैसला लिया है। ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर एकत्र होकर विकास नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। गांव के मंदाकिनी प्रसाद सिंह, सुरेंद्र, छोटे आदिवासी, पप्पू आदिवासी, राजेंद्र सोनकर आदि लोगों ने बताया कि कुछ शासकीय कर्मचारियों की अगुवाई में विकास की मांग के लिए उठे मुद्दे को दरकिनार करने का प्रयास किया जा रहा है जो हमारे साथ छलावा है। हम सभी लंबे समय से अपने मांगों के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन हमारे ग्राम पंचायत में विकास का कोई कार्य नहीं किए जाने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पाठा क्षेत्र होने की वजह से बूंद बूंद पानी के लिए हम लोग तरस रहे हैं पशु पक्षी तक प्यासे हैं गांव में रोड की समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे समस्याओं से निजात मिल सके। हमारी मुख्य मांगे सड़क बिजली व पानी है। आगे ग्रामीणों ने कहा कि केवल वोटिंग के समय जनप्रतिनिधि व अधिकारी यहां आकर आश्वासन देकर चले जाते हैं। लेकिन विकास के नाम पर यहां कोई ठोस काम नहीं हो पाया है इस कारण इस बार हम लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।