मानव जीवन व स्वास्थ्य को खेलकूद लाभकारी- जगदीश मीणा

Support us By Sharing

फाइनल में कमालपुरा ने चैंटोली को तीन विकेट से हराया

चैंटोली में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का समापन

हलैना|जय हिन्द क्रिकेट क्लब एवं गांव के क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा गांव चैंटोली में चल रही राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच कमालपुरा एवं चैंटोली के मध्य हुआ,जिसमें कमालपुरा ने चैंटोली को तीन विकेट से हरा कर चैंटोली कप जीता। प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज के मुख्य आतिथ्य में हुआ। पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज ने कहा कि मानव जीवन च स्वास्थ्य को खेलकूद अति आवश्यक है और लाभकारी भी है। इंसान को हमेशा खुशी व निरोगी जीवन जीने के लिए मनोरंजन व खेलकूद बहुत जरूरी है,इससे इंसान स्फूर्ति आती है और जीवन निरोगी बना रहता है। उन्होने कहा कि खेलकूद सभी बचपन से खेलते है,खेलकूद में आयु कभी रूकावट नही डालती है। जो इंसान खेलकूद में भाग लेता है और खेलता है। वह लम्बी आयु तक जीवन जीता है। साथ ही स्वयं का मनोरंजन करता है और दूसरे का भी कराता है। उन्होने कहा कि ग्रामीण अंचल में बच्चे व युवा का सबसे प्रिय खेल क्रिकेट है,जो परीक्षाएं समाप्त होते ही गर्मी के मौसम में खेलकूद में रूचि लेते है। अब गांव-गांव में क्रिकेट प्रतियोगिताए होती है। छोटे से गांव चैंटोली में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिताएं होना इस बात का सबूत है। उन्होने कहा कि खेल में हार-जीत सुनिश्चित है,खिलाडी को हार-जीत की चिन्ता नही करनी चाहिए। खिलाडी वही होता है,जो स्वयं के प्रदर्शन की चिन्ता करे और दर्शकों की वाही-वाही हासिल करे। पूर्व केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के रहे निजी सचिव राजवीर सरसैना ने भी खेलकूद पर विचार प्रकट किए। सुमरन गुर्जर झालाटाला,बबलू कंचनपुरा,राहुल कुमार मीणा आदि ने अतिथि व खिलाडियों का स्वागत किया। राहुल मीणा व बबलू कंचनपुरा ने बताया कि जय हिन्द क्रिकेट क्लब के द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। जिसके विजेता कमालपुरा एवं उप विजेता चैंटोली रहे। विजेता टीम कमालपुरा को पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज के द्वारा नगद 31 हजार की राशि व क्लब के द्वारा कप प्रदान किया गया।


Support us By Sharing