डीग |डीग के गाँव बहज के पीएमश्री श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभावान छात्रों का किया गया सम्मान|राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जारी हुए 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद स्थानीय विद्यालय में उच्चतम अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों द्वारा शानदार और भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा के साथ ग्राम पंचायत बहज के सरपंच सुभाष बाबू ने शीला जोशी स्थानीय विद्यालय बहज में सत्र 2023-24 में 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय एवं कला संकाय के प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान ग्राम वासियों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम के साथ संपन्न कराया। इस सम्मान समारोह में गांव के युवाओं के प्रेरणा स्रोत सुभाष बाबू सरपंच, विमल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, धर्मवीर सिंह एडवोकेट कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, रौदान सिंह गिरदावर , रामेश्वर ठाकुर दिनेश शिशुपाल, मोरध्वज नेता, पुष्पेंद्र सिंह , दीवान सिंह प्रहलाद सिंह व्याख्याता, कुलदीप सिंह व्याख्याता, पूनम शर्मा व अ ,श्रीमती सुषमा जैन अध्यापक विजय कुमार गक्खड नरेश कुमार शर्मा अति प्रशासनिक अधिकारी ,भवानी शंकर , राजू , राम खिलाड़ी पीटीआई,विद्यालय की रीढ़ कहे जाने वाले हरिओम शर्मा , छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि सत्र 2023 -24 के 12वीं विज्ञान संकाय में सभी 25 में से 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जबकि कला संकाय में 46 में से 25 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ दोनों संकायों में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की जिसमें गांव से पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियों का प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया तथा गत 5 वर्षों में इस वर्ष सबसे श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम देने पर सरपंच साहब सुभाष बाबू एवं ग्राम वासियों ने प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया ।साथ ही उक्त समारोह में युवाओं के प्रेरणा स्रोत सुभाष बाबू सरपंच की ओर से 80 प्लस अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15 अगस्त पर चांदी के मुकुट से सम्मानित करने की घोषणा की गई जिसके लिए सरपंच का विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।