खाकी के सर परस्ती में रात के अंधेरे में दबंग करते हैं अवैध मिट्टी का खनन

Support us By Sharing

दबंगों ने कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोंठी गांव का तालाब नाला व नहर की पटरी को खोदकर बेंच दी मिट्टी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोंठी गांव के कुछ दबंगों द्वारा रात के अंधेरे में बीते कई सालों से सरकारी तालाब, नाला, नहर की पटरी, दूसरों के खेत आदि को अवैध रूप से खोद कर मिट्टी निकालकर उसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। शिकायत करने पर वह लोगों को धमकी देते हैं तथा अपना रौब दिखाकर पुलिस व राजस्व के संरक्षण में फल फूल रहे हैं। गोंठी गांव के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही कमलेश शुक्ला, भोले आदि दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। लगभग 4 सालों से यह क्षेत्र के कई तालाबों से अवैध रूप से खनन करके मिट्टी निकालकर बेचते हैं। आगे बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार रात में तालाब तथा नाले में जेसीबी लगाकर खुदाई करते हैं। गोंठी गांव का देविया तालाब का भींट व हरे पेड़ काटकर खोद ले गए। प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित तालाब में बीचो-बीच लगभग 15 से 20 फीट के बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए जिससे आदमी तथा जानवरों को गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसी तरह नेतिया तालाब के भींट तथा तालाब के अंदर अवैध रूप से खनन करके उसे बेडौल बना दिए।यह दबंग गांव के पास ही स्थित नाले के किनारे की मिट्टी भी खोद रहे हैं। नाले के किनारे स्थित लोगों के खेतों में भी चोरी से खुदाई कर लेते हैं। जब लोग इनका विरोध करते हैं तो यह दबंगई के साथ झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं और लोगों को धमकी देते हैं। उनके डर से ग्रामीण चुप हैं। गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके घर में दो राइफल है उसी का रौब दिखा कर ये लोगों को डराते धमकाते रहते हैं और अवैध कार्यों में लिप्त हैं। ये गांव के पर्यावरण के खिलवाड़ के साथ-साथ राजस्व विभाग को भी ठेंगा दिखाते हुए लाखों का चूना लगा रहे हैं।लोगों ने तो यहां तक बताया कि यह सारा धंधा पुलिस विभाग के संरक्षण में चल रहा है।हकीकत जो भी हो लेकिन समय रहते यदि इन दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन को नहीं रोका गया तो एक दिन खूनी संघर्ष के साथ-साथ गांव तथा राजस्व विभाग को भारी हानि हो सकती है।


Support us By Sharing