98 प्रतिशत अंक लाकर डीग का नाम किया रोशन


डीग |माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 वीं में एक निजी विद्यालय की छात्रा अनामिका अरोड़ा ने साइंस फैकल्टी में 98 प्रतिशत अंक लाकर डीग जिले का नाम रोशन किया है वहीं अन्य 4 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक लाकर डीग जिले में इतिहास रचा है जिसके बाद स्कूल स्टाफ द्वारा डीजे और बैंड बाजे के साथ छात्र – छात्राओं का विजय जुलूस निकाला गया ! वहीं छात्र – छात्राओं का जगह जगह पुष्प वर्षा और मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया गया !

वहीं साइनस फैकल्टी में 98 % अंक प्राप्त छात्रा अनामिका अरोड़ा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरु जनों को दिया है !
वहीं स्कूल संचालक चंद्रभान शर्मा चऊआ ने बताया कि उनके विद्यालय को इसी वर्ष 12 वीं बोर्ड की मान्यता प्राप्त हुई है और इसी वर्ष साइंस फ़ैकल्टी की छात्रा ने 98% अंक लाकर इतिहास रचा है इसका श्रेय स्कूल स्टाफ की टीम भावना और विद्यार्थी की लगन को जाता है !

 


यह भी पढ़ें :  तहसील और सब रजिस्ट्रार कार्यालय को पुराने तहसील भवन में शिफ्ट करने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now