वरिष्ठ नागरिक संस्थान की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
सवाई माधोपर 7 मई वरिष्ठ नागरिक संस्थान जिला सवाई माधोपुर की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 7 मई 2023 रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कीर्ति जैन अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण आयोग जिला सवाई माधोपुर ने सभी , पदाधिकारियो एवं सदस्यो को पद व गोपनीयता की शपथदिलवाई । इसी अवसर पर सवाई माधोपुर से 2 सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी में मनोनीत किए गए उनको शपथ समारोह की अध्यक्षता कर रहे अली मोहम्मद उपसभापति नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा शपथ करवाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत विशिष्ट अतिथि आशीष जैन एडवोकेट द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अनुभव के अंदर आप सब अधिक हैं ।मैं तो न्यायालय में कानून की लड़ाई लड़ता हूं। उन्होंने कहा कि आप सबों के चेहरे की मुस्कुराहट बता रही है की आप सब स्वस्थ और मस्त हैं। आपके आपके चेहरों से हमें ऊर्जा मिल रही है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि मंजीत सिंह पार्षद नगर परिषद सवाई माधोपुर ने कहा कि संस्थान द्वारा राष्ट्रीय धार्मिक, ऐतिहासिक सभी पर्व सानंद प्रक्रिया के साथ मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी में मुझे भी सलाहकार के रूप में जोड़ा गया है ,इसके लिए संस्थान का आभारी हूं। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती कीर्ति आशीष जैन ने कहा कि संस्थान ने मुझे जो शपथ ग्रहण करवाने का अवसर दिया है ।इसके लिए मैं कृतज्ञ हूं ।समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद के उपसभापति अली मोहम्मद ने कहा है की वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। उसके लिए मैं धन्यवाद अर्पित करता हूं ।और विश्वास दिलाता हूं कि जो काम आपने मुझे बताएं हैं ।उन्हें मैं पूरा करवा ऊगा । प्रक्रिया में दे र हो सकती है किंतु आपके काम अवश्य होंगे ।इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के तिलक ,माल्यार्पण कर पूजन किया गया एवं सभी अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत सभी अतिथियों का संस्थान के सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इसी अवसर पर आईएफडब्ल्यू जे के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा का स्वागत संस्थान अध्यक्ष सुरेश सोगानी द्वारा कर सभी उपस्थित पत्रकार बंधुओं को सम्मान दिया
वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा कोरोना का हाल में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा जो प्रशस्ति पत्र दिया गया उसे मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान को भेट किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष सुरेश सोगानी द्द्वारा संस्थान के उद्देश्य गतिविधि यो एव आर्थिक स्थिति आदि पर प्रकाश डालते हुए आम व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया समारोह का संचालन कल्याण चंद गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि हम सीनियर सिटीजन है बूढ़े नहीं है।संस्थान के महामंत्री रमेश चंद जैन द्वारा संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी । संस्थान के सांस्कृतिक मंत्री गिर्राज नामा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।श्रीमती मालती कुलश्रेष्ठ द्वारा धार्मिक भजन प्रस्तुत किया। समारोह की अति उत्तम व्यवस्था के बारे में सभी ने पूर्व महामंत्री एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष हुकम चंद गुप्ता की प्रशंसा की ।