शाहपुरा में प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से प्रतियोगिताएं आयोजित

Support us By Sharing

शाहपुरा |प्रदूषण नियंत्रण मंडल भीलवाड़ा की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई, 5 जून को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आज क्षेत्रीय कार्यालय भीलवाड़ा द्वारा जिला पर्यावरण समिति के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के सभागार में ज़िला मुख्यालय शाहपुरा की 4 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं (क्वीज प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली एवं विद्यार्थियों को टी-शर्ट, कैप एवं कपड़े से बने बैग वितरण किए गए।
कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण मंडल की कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्वेता दाधीच, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामेश्वर जी बाल्दी, प्रधानाचार्य श्री कमलेश जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता रोहित सिंह एवं कन्हैयालाल कुमावत, यंग इंटर्न आकांक्षा शर्मा, और साइंटिफिक असिस्टेंट निकिता आर्य इत्यादि का सहयोग रहा। आज हुई पर्यावरण जागरूकता प्रतियोगिता में चार उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय (स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वीर माता माणिक्य कंवर विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेहनाल गेट) के 250 छात्र / छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं वरीयता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर व अल्पाहार प्रदान करके किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती श्वेता दाधीच ने किया और साथ ही बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जा रहा है । बच्चों को अवेयरनेस के लिए प्रोग्राम किया जा रहे हैं जिसके तहत क्विज प्रतियोगिता हो रही हैं साथ ही तीन दिवसीय (5 से 7 जून) फ्री PUC कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 5 जून को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।


Support us By Sharing