विश्व पर्यावरण दिवस एवं परिंडे वितरण कार्यक्रम

Support us By Sharing

कुशलगढ|नौगामा महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगामा में मुख्य अतिथि डॉ अजीत गांधी विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कटारा महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी डॉक्टर मणिलाल वन विभाग से पधारे ईजा कटारा, वीर रमेश चंद्र गांधी शाखा सचिव कैलाश,नरेंद्र जैन, वीरा मंजुला गांधी वनपाल ओम प्रकाश डामोर वनरक्षक चाहत पाटीदार, जीवदया परिवार अध्यक्ष आशीष पंचोरी के सानिध्य में आज अस्पताल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गय इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा की ओर से सभी उपस्थित अतिथियों का ऊपरना उड़ा कर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस शाखा द्वारा मनाया जा रहा है एवं उन्होंने कहा कि वर्तमान में वनों की संख्या कम होती जा रही है जिससे पर्यावरण प्रदूषण होता जा रहा है एवं प्राकृतिक आपदाएं आ रही है भीषण गर्मी का दौर इसी कारण से हो रहा है। इस अवसर पर डॉ अजीत गांधी ने कहा कि पर्यावरण को अच्छा बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। डॉ राकेश कटारा ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा पर्यावरण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शाखा द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है शाखा को हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं वन विभाग से पधारी ईजा कटारा ने कहा कि हमें पर्यावरण को बनाने के लिए हमे अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं इस हेतु हमारे विभाग से इस वर्ष बहुत सारे पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे जिन्हें सार्वजनिक स्थान पर भी लगाना है शाखा सचिव कैलाश पंचोरी ने कहा कि हमें सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है एवं धीरे-धीरे सिंगल युज प्लास्टिक बंद करना है हमें भी उपयोग नहीं करना एवं दूसरों को भी उपयोग नहीं करने की प्रेरणा देनी है इस अवसर पर सभी ने सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली इस अवसर पर शगुन के तौर पर वन विभाग से प्राप्त पोधा अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं स्वास्थ केन्द्र पर उपस्थित सभी बंधुओ को परिन्डें वितरण किये गये आभार की रसम रमेश चंद्र गांधी द्वारा की गई। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ साथी प्रताप चरपोटा प्रकाश पटेल मुकेश कलाल मनोहर लाल ने अपना सहयोग प्रदान किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!