भीलवाडा|पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया ।
आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि बढते पर्यावरण प्रदूषण एवं असंतुलन को देखते हुए संस्थान के सभी सदस्यो द्वारा आर के काॅलोनी स्थित सी सेक्टर पार्क मे पौधो की सुरक्षा के संकल्प के साथ छायादार तथा फूलों वाले विभिन्न प्रजातियों के कुल 15 पौधे लगाए गए।
आयोजन की शुरूआत सतीश पारीक एवं शिव नुवाल द्वारा मंत्रोचार ण के साथ पौधा लगाकर की गई तत्पश्चात संस्थान के संस्थापक सदस्य दीपक समदानी, रामचंद्र मूंदडा, राधा कृष्ण प्रभात शाखा सदस्य मितांशु तोलंबिया, भानु प्रताप सिंह राजावत, रूद्रांश सिंह कानावत, अर्पित सैनी , सतीश जी पारीक, सुदर्शन जी भंडारी , अंतिमा शर्मा लोकेन्द्र सिंह राठौड़, राजैन्द्र जी पांडिया, प्रेम शंकर जोशी, मुकेश जी तॅवर , सोनल ओझा, पुखराज ईनाणी भरत सिह दरडा, सुभाष डोसी, अभिषेक माहेश्वरी, मुकेश सोमानी , सुधीर बाहेती , दौलत सिह जी राणावत सहित अन्य कई सदस्यो तथा स्थानीय निवासियों द्वारा पौधारोपण आयोजन मे सहयोग किया गया।