विधायक रामकेश मीणा गंगापुर के साथ कर रहे कुठाराघात; भाजपा की प्रेस कोंफ्रेस; 13 जून को मिनी सचिवालय पर होगा विशाल प्रदर्शन: मानसिंह गुर्जर


विधायक रामकेश मीणा गंगापुर के साथ कर रहे कुठाराघात; भाजपा की प्रेस कोंफ्रेस; 13 जून को मिनी सचिवालय पर होगा विशाल प्रदर्शन: मानसिंह गुर्जर 

गंगापुर सिटी। 5 जून। भारतीय टीम पार्टी गंगापुर सिटी द्रारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ने ईआरसीपी की डीपीआर को बदल दिया गया है। चंबल का पानी भीलवाडा की तरह जयपुर, दौसा,टोंक को मिलेगा। स्थानीय विधायक रामकेश मीणा ने गंगापुर के साथ कुठाराघात किया है जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

नवीन कृषि मंडी गंगापुर सिटी में जिन दो दुकानों का किसान कोटे से आवंटन किया गया है वह नियम विरुद्ध है, जिसमें एक दुकान विनीता मीणा पत्नी विक्रम मीणा विधायक रामकेश मीणा की पुत्र वधु है, विक्रम मीणा पेट्रोल पंप संचालित करता है जो व्यावसायिक श्रेणी में आता है। ऐसे में किसान कोटे को हड़पना किसानों के साथ अन्याय है।

इसी के साथ राज्य सरकार की विफलताओं, बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं विशेषकर गंगापुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था, लगातार हो रही चोरिया, शहर की खस्ताहाल व्यवस्था, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं पंचायत समिति के कार्यों में रोड़ा अटकाकर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के हनन के खिलाफ आगामी 13 जून को मिनी सचिवालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस धरना प्रदर्शन में गंगापुर की पेयजल व्यवस्था एवं 13 जिलों के लिए बनाई गई ईआरसीपी परियोजना का मुद्दा भी उठाया जाएगा। गंगापुर को चंबल का पानी नही मिलने एवं ईस्टल कैनाल प्रोजेक्ट की डीपीआर को बदलने के दोषी विधायक रामकेश मीणा भी है।

यह भी पढ़ें :  हैड कानि. को 4 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा

पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि 2008 में रामकेश मीणा जी विधायक बने तब उन्होंने चंबल प्रोजेक्ट के लिए कोई प्रयास नहीं किए। उसी समय चंबल का पानी कांग्रेस नेता सी पी जोशी भीलवाडा ले गए। गंगापुर पानी के लिए तरसता रहा। 2013 में हम चंबल का पानी लेकर आएं। वजीरपुर क्षेत्र की 31 पंचायतों को उसमें जोड़कर पेयजल की व्यवस्था सुधारने के कदम उठाए। सरकार बदली प्रोजेक्ट वहीं के वहीं है विधायक और राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया।

हाल ही में भाजपा के प्रयासों से केंद्र सरकार ने सवाई माधोपुर-करौली जिले के लिए 4623 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया। जिसमें प्रत्येक घर को नल से पानी मिल सके। इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

रविवार को जिला अध्यक्ष सुशील दिक्षित की अध्यक्षता संपन्न हुई समन्वय समिति की बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के कार्यों की आमजन को जानकारी के लिए चलाए जा रहे महा संपर्क आभियान के अंतर्गत मंडल स्तर पर समन्वय समिति कि बैठके, घर घर जनसंपर्क, टिपिन बैठक, मोर्चो की बैठक, बूथ कमेटी एवं शक्ति केंद्र प्रमुखों की संयुक्त बैठक आयोजित करना। माह के अंत में प्रबुद्धजन सम्मेलनों का आयोजन प्रमुख रुप से किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  निर्वाचन विभाग की टीम ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस, शतायु मतदाता को किया सम्मानित

मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा एवं प्रभारी मनोज कुनकटा ने बताया कि इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष सुशील दिक्षित, जिला महामंत्री मनोज बंसल, मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास,पूर्व जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव, उदयसिंह गुर्जर मौजूद रहे।

विडियो न्यूज़ देखने के लिए निचे दी गई लिंक को क्लिक करें 

?  ?  ?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now