सूरौठ। समीप के गांव धंधावली के अमन चौधरी का नीट 2024 में चयन हुआ है। अमन चौधरी ने नीट परीक्षा में 670 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 14839 व ओबीसी मे 6375 रैंक प्राप्त की है। अमन चौधरी के पिता ओमवीर चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धुरसी में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं।अमन ने यह मुकाम 10 से 12 घंटे पढ़ाई करके प्राप्त किया है ।अमन ने बताया कि भविष्य में एक अच्छा डॉक्टर बनकर मानव सेवा करना चाहता है। इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया । अमन के चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है।अमन की सफलता पर किशन सिंह डागुर, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, वरिष्ठ अध्यापक विनय शर्मा, मनोज सोमली, महेश सोमली आदि ने खुशी जाहिर की है।