Bharatpur : शत-प्रतिशत लोग पंजीयन कराकर उठायें योजनाओं का लाभ – वर्मा

Support us By Sharing

शत-प्रतिशत लोग पंजीयन कराकर उठायें योजनाओं का लाभ – वर्मा

भरतपुर, 05 जून। राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद करने हेतु लाभार्थी उत्सव का जिला स्तर पर सोमवार को सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने आमजन से आग्रह किया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है जिससे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लोगों की व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं के समाधान के लिए भी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आमजन के कार्यों से जुडे 23 विभाग अपनी भागीदारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ उठायें। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे महंगाई राहत शिविर में पंजीकरण से वंचित परिचित एवं रिश्तेदारों को पंजीकरण हेतु प्रेरित करें जिससे जिले के शत-प्रतिशत लोगों का पंजीकरण कराकर पात्र योजना से लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मंहगाई राहत शिविरों में पंजीयन के पश्चात मुख्यमंत्री के हस्ताक्षरयुक्त गांरटी कार्डों का भी वितरण किया जा रहा है जिस पर योजना के लाभ शुरू होने की तिथि का भी अंकन किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री द्वारा डब टेल के माध्यम से बचत खातों में भुगतान की गई राशि के लाभार्थी श्रीमती अंगूरी देवी एवं श्रीमती अनीता को मुख्यमंत्री की ओर से जारी रसीद भी प्रदान की।
कार्यक्रम में अटल बंद निवासी रिंकी कौर एवं नीम दरवाजा निवासी रामवती ने मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के माध्यम से 1150 रूपए के स्थान पर 500 रूपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प बचत, बढत एवं राहत को साकार किया है जिससे आमजन को बडी राहत मिल रही है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना के तहत मुख्यमंत्री ने जिले के 58 हजार 500 से अधिक परिवारों के बचत खातों में ऑनलाईन सब्सिडी की राशि जमा कराई गई। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वह पंजीयन कराकर जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्रता अनुसार लाभ उठायें। उन्होंने कहा है कि जिले में अब तक 21 लाख 44 हजार 591 लोगों का पंजीयन किया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा योजना में 3 लाख 70 हजार 327 के लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 1 हजार 350, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 4 लाख 86 हजार 62 लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 82 हजार 586, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4 लाख 86 हजार 62 लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 82 हजार 586, कृषि विद्युत सब्सिडी में 38 हजार 744 लक्ष्य के विरूद्ध 25 हजार 54, घरेलू विद्युत सब्सिडी में 3 लाख 28 हजार 106 लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 32 हजार 532, गैस सब्सिडी योजना में 2 लाख 73 हजार 783 लक्ष्य के विरूद्ध 1 लाख 99 हजार 462, कामधेनू योजना में 2 लाख लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 94 हजार 380, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 2 लाख 12 हजार 737 लक्ष्य के विरूद्ध 1 लाख 56 हजार 257, मनरेगा योजना में 2 लाख 11 हजार 21 लक्ष्य के विरूद्ध 1 लाख 54 हजार 443 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 19 हजार 143 लक्ष्य के विरूद्ध 15 हजार 944 लोगांे का पंजीकरण कर लाभान्वित किया जा चुका है।
कार्यक्रम के अंत में जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आगुंतकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा चीमा ने किया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लगभग 1200 से अधिक लाभार्थी शामिल रहे।
कार्यक्रम में नदबई नगरपालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, विकास अधिकारी रूपवास भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुंखे, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!