पीएफए ने पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे लगाए


भीलवाड़ा। पीपल फॉर एनिमल्स के विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण पखवाड़े के तहत आज नर्बदेश्वर महादेव मंदिर परिसर आजाद नगर में समाज सेवी अनिल दासोत एवं चंद्रसिंह सिंघवी के सानिध्य में पक्षियों के चुग्गा पानी हेतु पीपल के पेड़ पर परिंडे लगाए एवं वितरित किए गए। पीएफए के प्रदेश प्रभारी पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने बताया कि इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार छिपा, महावीर सिसोदिया, जगदीश जाजपुरा, सुनील धनोपिया, भूपेश सिसोदिया, मुकेश नागर, आदित्य नामा, बसंती देवी जाजपुरा, दीपिका धनोपीया, हेमलता शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, विमला छिपा को परिंडे वितरित किए गए।


यह भी पढ़ें :  68 करोड़ 30 लाख रू की लागत से बनने वाले बाईपास का कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया शिलान्यास
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now