शाहपुरा|शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर शाहपुरा द्वारा विश्व एलपीजी दिवस पर तहनाल गेट शाहपुरा में सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन किया जिसमें उपभोक्ताओं को सुरक्षा के पंच मत्रों के बारे में बताया गया एवं चूल्हे की सुरक्षा ट्यूब को हर 5 वर्ष मैं चेंज करना चाहिए जिससे कि उपभोक्ता की सुरक्षा बनी रहे एवं सभी उपभोक्ताओं को सेफ्टी चेक व ई केवाईसी के बारे में भी विस्तार से बताया गया
प्रो. रामेश्वर लाल सोलंकी ने बताया की सभी उपभोक्ताओं को अपनी सुरक्षा को देखते हुए हर 5 वर्ष में सुरक्षा ट्यूब चेंज करवाना अनिवार्य है सभी उपभोक्ताओं को सेफ्टी चेक भी करवाना अनिवार्य होगा तथा ई केवाईसी सभी उपभोक्ताओं को करवाना अनिवार्य है उज्जवला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं को एक केवाईसी सेफ्टी चेक करवाना अनिवार्य है तब ही सब्सिडी उनके खाते में आएगी