इक्कीस दिन चलाया पशु-पक्षियों की सेवार्थ अभियान

Support us By Sharing

कई गांवों और जिला मुख्यालय पर बांधे पांच सौ परिंडे

सवाई माधोपुर ।भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा चलाए जा रहे पशु-पक्षी जलपान कार्यक्रम के तहत खेरदा स्थित रीको पार्क में पांच परिंडे लगाकर अभियान का समापन कर दिया । इस बारे में अभियान प्रभारी हेमराज रावल ने बताया कि हमारा संगठन पिछले 25 वर्षों से जिले में अलग-अलग क्षेत्र में सेवा देता रहा है इसी तरह की सेवा कार्यों के तहत पशु-पक्षियों के प्रति लोगों में सेवा की भावना पैदा करने और उनकी भूख प्यास बुझाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाता है . इस वर्ष भी संगठन ने 21 दिनों तक लगातार अलग-अलग कॉलोनी-मोहल्ला और गांवो में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे । वही लोगों को पशुओं के लिए पानी की टंकियां रखने के लिए प्रेरित किया । चारा-चुका डालने के लिए भी प्रेरित किया । संगठन द्वारा चलाए गए अभियान में संगठन के जनसेवकों द्वारा परिंडों आदि की व्यवस्था की गई । करीब 500 से अधिक परिंडे बांधे गए हैं । सेवा अभियान में संगठन के संस्थापक मुकेश भूप्रेमी सहित संस्थापक सदस्यों में भूप्रेमी चेतराम,हरिकेश और यशवंत भूप्रेमी,अवधेश शर्मा,जीतमल,प्रेमराज हिंदवाड,एस एन वर्मा,बलिग अहमद आदि की विशेष योगदान रहा । संगठन यह सेवा कार्य हर वर्ष करता है भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से पशु पक्षी और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी अदा की जाती रहेगी ।


Support us By Sharing