शांति भंग के आरोप में 8 को पकड़ा


सवाई माधोपुर 8 जून। जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान लड़ाई झगड़ा करने की आशंका को देखते हुऐ चैराहे पर शांति भंग करने के आरोप में 8 युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजवीरसिंह उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सवाई माधोपुर के नेतृत्व में लखनलाल हैड कानि० मय जाप्ता के रात्रीकालीन गश्त कर रहे थे। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड चैराहे पर कुछ लड़के तेज तेज आवाज मे आपस में चिल्ला रहे थे। जिनको समझाईश की गई तो नहीं माने और उत्तेजित हो गये। जिससे मोके पर शान्ति भंग का अन्देशा होने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत जन्तराज मीना पुत्र रविकान्त मीना ऐण्डा, अजय मीना पुत्र हंसराज मीना, चेतन मीना पुत्र मेमराज मीना गंभीरा, सोनू प्रजापत पुत्र नेनुराम प्रजापत, महेश पुत्र बंशीलाल प्रजापत निवासी ढोढर थाना श्योपुर देहात जिला श्योपुर एमपी, नागेश पुत्र मुन्ना हरिजन निवासी गुलाब बाड़ी थाना अलवर गेट जिला अजमेर, छगन पुत्र शैतान सिंह राजपुत निवासी मायापुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर, तथा कोशल पुत्र धुलीलाल मीना दशहरा मैदान स.मा. को गिरफ्तार किया गया।


यह भी पढ़ें :  एसडीएम को दिया ज्ञापन, समस्या समाधान नही होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now