वार्ड नंबर 20 की जन समस्याओं स्वच्छता लाइट सड़क ट्रैफिक यात्री प्रतीक्षालय सुलभ कंपलेक्स और साफ सफाई को लेकर वार्ड वासियों और व्यापारियों की बैठक
कुशलगढ़|आज शहीद भगत सिंह रोडवेज बस स्टैंड वार्ड नंबर 20 की जन समस्याओं स्वच्छता लाइट सड़क ट्रैफिक यात्री प्रतीक्षालय सुलभ कंपलेक्स और साफ सफाई को लेकर वार्ड वासियों और व्यापारियों की बैठक पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर की मुख्य अतिथि में और नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई । बैठक में वार्ड 20 के पार्षद नरेश गादिया एवम वार्ड वासियों ने यात्री प्रतीक्षालय सुधारने सुलभ कांप्लेक्स की व्यवस्था को सुधारने की मांग रखी । जिस पर नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने बताया कि शाहिद रोडवेज भगत सिंह बस स्टैंड को एक आदर्श बस स्टैंड बनाएंगे और यात्री प्रतीक्षालय व सुलभ कॉम्पलेक्स को भी नवीनीकरण किया जाएगा। नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने वार्ड वासियों और व्यापारियों से अनुरोध किया कि अपनी दुकान और मकान का कचरा अपने पास ही रखे । नगर पालिका की गाड़ी कचरा लेने आएगी जिसमें आप अपना कचरा डालें और नगर पालिका का सहयोग बनाए रखें । बैठक में वार्ड के नागरिकों एवम जनप्रतिनिधियों ने टैक्सी और लोडिंग गाड़ियों को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की लोगो ने बताया कि बस स्टैंड पर आवागमन अवरोध हो रहा है । जिस पर नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने बताया कि टैक्सी और लोडिंग गाड़ियों की व्यवस्था को लेकर सूरत बस स्टैंड पर नगर पालिका की ओर व्यवस्था है और गाड़ियां खड़ी रखने की व्यवस्था की जाएगी शहीद भगत सिंह रोडवेज बस स्टैंड पर रात्रि में चौपाटी का रूप देकर खाने-पीने की लारिया और अस्थाई दुकान को यहां लगाया जाएगा । सभी स्थानीय नागरिकों की सफाई और अन्य व्यवस्था में सहयोग को अपील करते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने जल्द ही सुधार का भरोसा दिलाया साथ ही कहा को बिना नागरिकों के सहयोग के व्यवस्था सुधार असंभव हे।बैठक में भाजपा के पार्षद नरेश गादिया स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर कमलेश कावड़िया लोकेंद्र टेलर राजेंद्र चोपड़ा राजेंद्र कोठारी आलोक ठाकुर एडवोकेट हरेंद्र पाठक प्रीति ठाकुर कमलेश भाटिया आशीष चोपड़ा रामचंद्र राठौर सुनील शर्मा रफीक अहमद कमलेश टेलर चेतन प्रजापत समरेंद्र सिंह संजय इंस्पैक्टर जमादार मंगल मच्छल जमादार मनोज पटेल आदि उपस्थित थे ।