विप्र फाउंडेशन सरेडी बड़ी ने प्रताप जयंती पर किया वृक्षारोपण

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन जिला बांसवाड़ा द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से से 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस तक आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रताप जयंती पर विप्र फाउंडेशन इकाई सरेडी बड़ी के नीलकंठ महादेव परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में किया गया।

इकाई अध्यक्ष रजनीकांत व्यास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष योगेश जोशी थे वही विशिष्ठ अतिथि सरक्षक कृपाशंकर जोशी प्रदेश सचिव नवनीत त्रिवेदी, विनोदी उपाध्याय रोहिड़ा,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला थे।कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महा मंत्री योगेश जोशी, प्रदेश सचिव नवनीत त्रिवेदी, विनोद उपाध्याय विप्र फ़ाउंडेशन इकाई रोहिडा, के संरक्षक विप्र फाउंडेशन के नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला, इकाई अध्यक्ष रजनीकांत व्यास, कृपाशंकर जोशी, प्रवीण चंद्र व्यास, प्रभाशंकर जोशी, पुरुषोत्तम आचार्य, आशीष शुक्ला, जुगल पाठक, राजेश अधिकारी, हितेश जोशी, धीरज जोशी, हितेश शर्मा, महेंद्र वैष्णव, हार्दिक जोशी, जिग्नेश जोशी, अंकित पाठक, लखन जोशी, तरुण शुक्ला, हर्षित पंचाल, भारत पाठक, मोहित शुक्ला, मनन व्यास सहित कई विप्रजन उपस्थित थे। प्रदेश महा मंत्री योगेश जोशी ने विप्र फाउंडेशन द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं समस्त ब्राह्मणों को एकजुट होने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने वर्तमान समय में चल रही भीषण गर्मी, जिसमें तापमान 47 डिग्री से अधिक होने से एवं भविष्य में राहत पाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने जिसमें विशेष कर पीपल, नीम, बरगद, जामुन के वृक्ष लगाने के लिए अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पाठक ने एवं आभार प्रविण व्यास ने माना। इस अवसर पर विप्र युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरव शुक्ला के नेतृत्व में युवाओं द्वारा 15 अगस्त तक कम से कम 100 वृक्ष लगाना और बड़े करने का संकल्प लिया। स्मरण रहे विप्र फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण का यह पांचवा वर्ष है,विप्र फाउंडेशन वृक्षारोपण सुरक्षित रहे वृक्ष इस प्रकार से करता हे और सार संभाल भी समय समय पर करता हे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!