धार्मिक शिविर में बह रही ज्ञान की गंगा

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 10 जून। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान एंव श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के सहयोग से आचार्य विद्यासागर उपकार महोत्सव के रूप में 2 जून से शहर के जैन मोहल्ला स्थित निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर संयम भवन एवं आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी परिसर में सुबह शाम दो पारियों में चल रहे दस दिवसीय निःशुल्क धार्मिक शिक्षण शिविर में ज्ञान की गंगा बह रही है।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि विद्याराधना ज्ञान शिविर की श्रृंखला में रविवार शाम शहर स्थित संयम भवन में शिविर के क्षेत्रीय प्रभारी पंडित अंकित जैन शास्त्री, पंडित आशीष जैन शास्त्री मवई, पंडित आशीष जैन शास्त्री ककोड़, पंडित अंशु जैन शास्त्री भंगवा व अक्षरा जैन शास्त्री के निर्देशन में शिविरार्थियों की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें शिविरार्थियों ने बढ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं शिविर सहयोगी राजेश बाकलीवाल, अनीता संघी व सुमन झांझरी ने व्यवस्था सुचारु रुप से संभाली।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी ने कहा कि धार्मिक ज्ञान के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करने चाहिए। धार्मिक संस्कारों से ही तनाव दूर हो सकते हैं।
शिवर का विधिवत समापन मंगलवार को शहर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन सांवलियान मंदिर में सम्मान समारोह के साथ होगा।


Support us By Sharing