“ट्रेजर हंट” व मदर किड्स एण्ड टेक्नोलॉजी विषय रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन

Support us By Sharing

नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महेश नवमी महोत्सव के अवसर पर श्री नगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में नगर माहेश्वरी महिला संस्थान द्वारा 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए “ट्रेजर हंट” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता का सफल आयोजन शास्त्री नगर महिला संगठन और पथिक नगर महिला संगठन द्वारा किया गया। प्रभारी गायत्री मूँदडा, मोना डाड और निर्मला बाहेती रहें। प्रथम येलो द्वितीय ब्लू, तृतीय ग्रीन टीम निजय रही। सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया कि 8 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मदर किड्स एण्ड टेक्नोलॉजी विषय पर रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस आयोजन की संयोजक आरके आरसी महिला संगठन और सुभाष नगर महिला संगठन थीं। प्रभारी के रूप में रीना डाड, उर्मिला अजमेरा, और कुसुम गट्टनी रहें। प्रतियोगिता में बच्चों और मदर मोबाइल से होने वाले लाभ और हानि के बारे में बताया। प्रथम रेणु लढ़ा, केशव लढा, द्वितीय स्थान सुनीता कास्ट् भक्त्ति माहेश्वरी तृतीय स्थान प्रीति मुंडडा कृतिका मूँदडा ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल व अंकिता राठी, जिला उपाध्यक्ष निशा काकानी उपस्तिथ रहे।


Support us By Sharing